सरल वास्तु एक्सपर्ट चंद्रशेखर अंगड़ी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। वे हुबली के द प्रेसिडेंट होटल में ठहरे थे। यहां आए दो अज्ञात लोगों ने उन्हें चाकू के ताबड़तोड़ वार करके मौत के घाट उतार दिया। पुलिस का कहना है कि वारदात का CCTV फुटेज मिली है।
घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने अंगड़ी को KIMS हॉस्पिटल में में भर्ती कराया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि बागलकोट के रहने वाले चंद्रशेखर ने ठेकेदार के रूप में अपना करियर शुरू किया था। उन्हें मुंबई में एक नौकरी मिली और वे वहीं बस गए। बाद में उन्होंने वहां अपना वास्तु व्यवसाय शुरू किया था।