जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
वरिष्ठ पत्रकार श्री सरदार कादरी का निधन

जबलपुर मदन महल दरगाह के सज्जादानशीन एवं वरिष्ठ पत्रकार मीडिया प्रभारी श्री सरदार अली कादरी का निधन उनके निजनिवास गढ़ा मुजावर मुहल्ला में हो गया है। उनकी मैय्यत (मिट्टी) दिन में दोपहर 2 बजे मदन महल दरगाह जाएगी एवं वही सुपूर्दे खाक किया जाएगा।श्री कादरी 2009 में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर से सेवानिवृत्त हुए थे । श्री कादरी नागरी लिपि परिषद नई दिल्ली की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी रहे ।