
सागर के शाहगढ़ थाना क्षेत्र में बरायठा मार्ग पर स्थित ग्राम डोडियाखेड़ा में खेत में फसल की रखवाली करने गए वन समिति अध्यक्ष के बेटे की हत्या कर दी गई। शनिवार सुबह युवक का शव खेत में लहूलुहान हालत में मिला है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की है।
वन समिति अध्यक्ष मुन्ना यादव निवासी डोडियाखेड़ा के बेटे मनोज यादव (30) शुक्रवार रात रोजाना की तरह खेत में फसल की रखवाली करने गए थे। रात में वे खेत में ही खाट लगाकर सो रहे थे, तभी अज्ञात आरोपी ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। चेहरे और गले पर करीब 4 घाव लगे हैं। घटना में मनोज की मौके पर मौत हो गई। शनिवार सुबह पिता मुन्ना यादव खेत पहुंचे तो खाट पर बेटे का लहूलुहान शव पड़ा था। घटनाक्रम की सूचना पर शाहगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। सागर से डॉग स्क्वॉड और एफएसएल टीम को बुलाया गया। टीम वारदातस्थल पर सबूत जुटा रही है।