वकील के छोटे भाई के खिलाफ लामबंद हुआ आधे से ज्यादा मोहल्ला
मारपीट करके सताने का लगा आरोप, मारपीट का फुटेज होने के बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्यवाही

जबलपुर। आजाद व्यायाम शाला घमापुर के रहवासियों ने शुक्रवार रात करीब 8 बजे घमापुर पुलिस थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया और मांग कि कि अधिवक्ता सत्येन्द्र रजक, उसके भाई जितेंद्र और पिता मोहन रजक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए।इस संबंध में लता यादव, राजेश साहू, अनंत, राय, मुन्ना पंडित, श्वेता ताकसांडे, माला राजपूत, नीलम मरावी, सरिया राय सहित अन्य क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि अधिवक्ता सत्येन्द्र रजक का भाई जितेंद्र रजक बदमाश है जो कि मोहल्ले में किसी के साथ भी मारपीट करता है और उसे उसका वकील भाई सत्येन्द्र रजक पुलिस से बचा लेता है। जिससे मोहल्ले के अधिकांश लोग बेहद परेशान है। इसी परेशानी से त्रस्त होकर बड़ी संख्या में रहवासियों ने घमापुर थाना पहुंचकर निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की। लता साहू, अनंत राई, मुन्ना पंडित सहित अन्य रहवासियों की माने तो पुलिस भी वकील , उसके भाई और पिता पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। पीड़ितों के अनुसार इन लोगो द्वारा लता के पति राजेश साहू, ससुर त्रिवेणी के साथ मारपीट विगत 1 मार्च को किसी भी बहाने से की गई जिसका सीसी फुटेज भी मौजूद है फिर भी पुलिस कोई कार्यवाही क्यों नहीं कर रही, ये बात आजाद व्यायाम शाला घमापुर के रहवासियों को सता रही है।।
पुलिस ने कर दी रस्म अदायगी की कार्यवाही
उधर दूसरी तरफ घमापुर पुलिस थाना के प्रभारी टी आई चंद्रकांत झा का कहना है कि एक मोहल्ले के रजक परिवार और साहू परिवार के बीच सड़क पर बैल निकलते वक़्त उस पर पानी डालने की बात पर विवाद हुआ था। प्रभारी के अनुसार शिकायत सामने आने के बाद 155 की कार्यवाही की गई है। जबकि पीड़ितों का कहना है कि वकील अपने भाई जितेंद्र रजक का गलत सपोर्ट करते है और जितेंद्र आए दिन मोहल्ले में किसी न किसी से मारपीट कर दहशत फैलाता है। जब कोई थाने रिपोर्ट करने जाता है तो उसे धमकाया जाता है कि उल्टा उस दूसरे केस में फंसा दिया जाएगा।