लोडेड पिस्तौल से फायरिंग कर उतारा मौत के घाट : 6 आरोपी गिरफ्तार

सागर lजिले के केसली थानांतर्गत ग्राम केवलारी में लोडेड पिस्तौल से फायरिंग कर युवक को मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है l
बीते दिनो दो युवकों जो आपस में मामा भांजे थे जिनका पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था दोनो युवक एक साथ टड़ा शराब दुकान में काम करते थे lजो शराब दुकान मेनेजर के कहने पर अवैध शराब पकड़ने के लिए केवलारी ग्राम बोलेरो वाहन में सवार होकर गए थे एक युवक अभि मालवी होशंगाबाद निवासी जो फोर व्हीलर में बैठकर एवं जितेन्द्र उर्फ जित्तू दोनो साथ थे उसी वक्त अभि ने हाथ में लिए गैरलाइसेंसी पिस्टल से जितेंद्र पर फायर कर दियाl
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक दोनों युवकों में पैसे के लेनदेन को लेकर यह विवाद सामने आया वहीं सूत्रों की माने तो आरोपी अभि मालवी जो मोबाइल पर रील्स बनाने का शौक था जब यह घटना हुई तब भी युवक मोबाइल पर रील्स बना रहा था।
मृतक युवक जितेंद्र उर्फ जित्तू मालवी होशंगावाद निवासी साथ बैठा था गैरलाइसेंसी लोडेड पिस्टल से अचानक गोली चल गई, जिससे युवक जितेंद्र उर्फ जित्तू मालवी की जान चली गई, जानकारी अनुसार पुलिस थाना केसली अंतर्गत ग्राम केवलारी में रात के समय गैरलाइसेंसी पिस्टल से गोली लगने के कारण युवक घायल हो गया जिसमे मृतक युवक के साथ मौके पर मौजूद चार मुरैना निवासी एवं दो युवक जो होशंगाबाद निवासी थे जिसमे मृतक भी शामिल हैं यह सभी टडा शराब दुकान मेनेजर गौरव जोशी के कहने पर केवलारी ग्राम में अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर गए थे घटना के बाद घायल जित्तू को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केसली लेकर आए,जहां उसे छोड़कर सब के सब भाग गए। सूचना लगते ही केसली पुलिस टड़ा पुलिस मौके पर पहुंची घटना होने के दौरान घटना स्थल पर मौजूद सभी 6 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया एवं टड़ा शराब दुकान के मेनेजर गौरव जोशी द्वारा दी गई गैरलाइसेंसी पिस्टल के साथ कुछ कारतूस एवं एक युवक से धारदार चाकू केसली पुलिस ने बरामद किया है वहीं शराब दुकान के मेनेजर अभी तक पुलिस की गिरप्त से बाहर है।
बीते कुछ दिनों पहले गौरझामर शराब दुकान कर्मचारियों द्वारा आम लोगों के साथ गंभीर मारपीट का मामला सामने आया था इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने कोई कठोर कार्यवाही नही की थी जिसका खामियाजा यह है की एक नौजवान जो रोजगार के लिए घर से कोसों दूर आया और उसकी इस तरह हत्या हो जाना कई सारे सवाल खड़े करती है।अब इस मामले में शराब दुकान मेनेजर जो इस घटना क्रम का सूत्रधार है उस पर पुलिस द्वारा कितनी कड़ी कार्यवाही की जाती है या फिर धनबल से वह अपने इस अनैतिक कृत्य से पर्दा हटाने में कामयाब होगा ये वक्त के साथ पता चलेगा।