जबलपुरमध्य प्रदेश
लोकायुक्त ने पुलिस आरक्षक को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा: गाड़ियों की एंट्री के एवज में मांग रहा था 15 हजार महीना

जबलपुर यश भारत| लोकायुक्त ने आज मंगलवार को सिंगरौली पुलिस आरक्षक को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया| पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है |
जानकारी अनुसार उमाशंकर दुबे निवासी ग्राम कचनी जिला सिंगरौली ने लोकायुक्त को शिकायत करते हुए बताया था की उसका ट्रांसपोर्टर का व्यवसाय है कॉल माइनस की गाड़ियों की एंट्री के एवज में सिंगरौली के नावानगर में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ जानकी प्रसाद तिवारी प्रति माह 15 हजार रुपए की डिमांड कर रहा है शिकायत के बाद लोकायुक्त ने निगाही मोड़ सिंगरौली में आरोपी को ट्रेस करते हुए रंग लगे हुए 10 हजार के नोटों के बंडल लेते हुए धर दबोचा| ट्रैप दल में उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार सहित निरीक्षक जियाउल हक समेत 12 सदस्य टीम ने उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया|







