मंडलाlजबलपुर लोकायुक्त की टीम द्वारा मंडला में ट्रैप कार्रवाई करते हुए जिला सहकारी समिति मोहगांव के समिति प्रबंधक सोहेल खान को चार हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार कि किसान के केसीसी के कार्य के एक लाख रूपये का लोन पास करने एवं किसान के पास उपलब्धि आवश्येक कागजात की कमी पूरी करने के एवज में प्रबंधक सोहेल खान के द्वारा आरोपी से रूपए की मांग गई थी। उसी एवज में आवेदक ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज किया जिसके चलते आज लोकायुक्त की टीम ने बिंझिया चौराहा मंडला में कार्रवाई करते हुए उक्त कार्य को अंजाम दिया। वहीं आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और बीएनएस की धाराओं के तहत लोकायुक्त के द्वारा संबंधित मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। लोकायुक्त जबलपुर की यह कार्रवाई निरीक्षक उमा कुशवाहा के नेतृत्व में की गई।
Back to top button