रीवा l रीवा लोकायुक्त ने आज बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए नक्शा तरमीम कराने के संबंध में आदेश कराने के लिए 2 हजार रुपए की मांग करने वाले नायब तहसीलदार के बाबू को रिश्वत के रंग लगे हुई नोटों के साथ पकड़ लिया l
आरोपी द्वारा शिकायतकर्ता से उसकी जमीन के नक्शा तरमीम कराने के संबंध में आदेश कराने के लिए ₹2000 की रिश्वत की मांग की गई थी ।
शिकायतकर्ता द्वारा लोकायुक्त संभाग रीवा में उपस्थित होकर आवेदन दिया गया , सत्यापन कराया गया । जिसके उपरांत आज टीम गठित कर आरोपी देवेंद्र साकेत बाबू नायब तहसीलदार सर्किल पहाड़िया तहसील रायपुर कर्चुलियान जिला रीवा को 2,000/- रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया है। आरोपी के विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 संशोधन अधिनियम 2018 के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।
ट्रेपकर्ता अधिकारी प्रवीण सिंह परिहार, उप पुलिस अधीक्षक ट्रेप दल के सदस्य , संदीप सिंह भदौरिया निरीक्षक द्वारा स्वतंत्र साक्षियों के समक्ष लोकायुक्त टीम के साथ कार्यवाही की जा रही है|
Back to top button