दमोह में राजस्व निरीक्षक (RI) को 5000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। सागर लोकायुक्त की टीम ने आरोपी RI मनीराम गौंड को उसके सरकारी आवास पर रंगे हाथ पकड़ा है। दमोह निवासी शिकायतकर्ता पंकज जैन से आरोपी अधिकारी जमीन का सीमांकन कराने के एवज में 10,000 रुपए की रिश्वत मांग रहा था। पहली किस्त में वह 5 हजार रुपए ले रहा था।। तभी जांच दल ने अधिकारी को रिश्वत के रंग लगे हुए पैसों के साथ दबोच लिया।
Related Articles
Leave a Reply