लोकायुक्त की कार्रवाई : मुख्य नगर पालिका अधिकारी और बाबू 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
जबलपुर, यशभारत। लोकायुक्त ने आज बुधवार को मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद निवास, जिला मंडला और बाबू को पचास हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। दोनेां आरोपी, नलकूप खनन का कार्य का बिल 1,97,296 के भुगतान के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे थे। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है।
लोकायुक्त टीम ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जगमोहन सिंह पिता स्वर्गीय मुरालीलाल 47 वर्ष निवासी महाराजपुर मंडला ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि विकेश कुमरे मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद निवास, जिला मंडला और संदीप दुबे बाबू (दैनिक वेतन भोगी) नलकूप शाखा नगर परिषद निवास उससे नलकूप खनन का बिल 1,97,296 के भुगतान के लिए मोलभाव कर 50,000 की रिश्वत की मांग की गई थी जो आरोपी विकेश कुमरे के कहने पर सह आरोपी संदीप दुबे के द्वारा ली जा रही थी। जिसके बाद ट्रेप दल ने दोनेां को एमपीईबी कार्यालय के सामने मुख्य मार्ग, निवास में दबोच लिया। ट्रैप दल में उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झर बड़े, निरीक्षक स्वप्निल दास, निरीक्षक मंजू तिर्की एवं एवं ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।