लोकायुक्त कार्यवाही : एकीकृत बाल विकास अधिकारी को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार
ग्वालियर यश भारत। एकीकृत बाल विकास परियोजना मुंगावली में आज लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सहायक ग्रेड 3 अधिकारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है । आरोपी पोषण आहार की राशि डलवाने के एवज में 10 हजार रुपए की डिमांड कर रहा था इसके बाद लोकायुक्त ने जाल बिछाकर आरोपी को 7000 की रिश्वत लेते हुए रंग लगे हुए नोटों के साथ धर दबोचा।
जानकारी अनुसार रामप्रसाद अहिरवार पुत्र स्व. नत्थू सिंह अहिरवार आयु 66 वर्ष,निवासी ग्राम बरखेड़ा जमाल ,बंगला चौराहा तहसील बहादुरपुर जिला अशोकनगर मप्र से पोषण आहार की राशि डलवाने के एवज में अनिल कुमार पाठक सहायक ग्रेड 3 कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना मुंगावली जिला अशोक नगर ने 25 प्रतिशत के हिसाब से 10,000 रुपये रिश्वत की मांग की एवं 7,000/-रुपए आज आवेदक से लेते हुए एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय में लोकयुक्त टीम ग्वालियर के द्वारा रंगे हाथ पकड़ा गया l
कार्यवाही में डी एस पी विनोद सिंह कुशवाह , राघवेंद्र सिंह तोमर,इंस्पेक्टर बृजमोहन नरवरिया आदि 10 सदस्यीय दल के द्वारा कार्यवाही की जा रही है।