जबलपुरदेशमध्य प्रदेश
लोकसभा 3 अप्रैल तक स्थगित : राहुल गांधी संसद पहुंचे; पार्टी का ब्लैक प्रोटेस्ट आज भी जारी

संसद में 12वें दिन की कार्यवाही शुरू होते ही स्थगित हो गई। राज्यसभा को 2 बजे तक के लिए स्थगित किया गया है, जबकि लोकसभा पहले 12 बजे तक स्थगित हुई, फिर इसे 3 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया। लोकसभा में कांग्रेस सांसदों ने स्पीकर के सामने ‘सेव डेमोक्रेसी’ के पोस्टर दिखाए और काले कपड़े लहराए।
संसद के CPP हॉल में कांग्रेस ने दोनों सदनों के अपने सांसदों की बैठक बुलाई है। इसमें शामिल होने के लिए राहुल गांधी संसद पहुंचे। वे आधे घंटे यहां रुके और मां सोनिया गांधी के साथ गाड़ी में बैठकर निकल गए। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संसद में अपने चैम्बर में विपक्षी पार्टियों की बैठक बुलाई थी। कांग्रेस नेता आज भी काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे हैं।