भोपालमध्य प्रदेश

लूट व डकैती की घटना का खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार : सोने का लॉकेट, नगदी, दो मोटर साइकिलें जप्त

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

सतना/मैहर। थाना देहात क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवरा में लूट और डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो मोटर साइकिल, मोबाइल फोन, नकदी और सोने का लॉकेट बरामद किया है।

 

घटना दिनांक 17 अप्रैल 2025 को फरियादी अरविंद कुशवाहा निवासी ग्राम देवरा, थाना देहात, मैहर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपनी बहन के साथ स्कूटी से मैहर से अपने गांव देवरा लौट रहा था। रास्ते में बंशीपुर पुल के पास दो मोटर साइकिलों पर सवार अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोका और जान से मारने की धमकी देते हुए अरविंद का मोबाइल, 1500 रुपये नकद और उसकी बहन के गले से सोने का लॉकेट लूट कर फरार हो गए।

 

फरियादी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, एक मोटर साइकिल का नंबर MP19ZC5781 बताया गया था। इस सूचना के आधार पर थाना देहात पुलिस ने अपराध क्रमांक 105/25 धारा 309(4), 126(2), 351(3), 310(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

 

पुलिस तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने बंशीपुर थाना कोतवाली क्षेत्र के छह संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने उनके कब्जे से लूट में प्रयुक्त दोनों मोटर साइकिलें, दो मोबाइल फोन, 1000 रुपये नगद और एक सोने का लॉकेट बरामद किया।

 

गिरफ्तार आरोपी दिलीप उर्फ लच्छू रावत पिता पंचाई रावत, उम्र 33 वर्ष

 

नेन्दू रावत पिता श्यामलाल रावत, उम्र 35 वर्ष

 

प्रमोद रावत पिता राजकुमार रावत, उम्र 22 वर्ष

 

विमलेश रावत पिता संतोष रावत, उम्र 22 वर्ष

 

अरुण कुमार कोल पिता किशोरीलाल कोल, उम्र 22 वर्ष

 

आशीष रावत पिता प्रेमलाल रावत, उम्र 20 वर्ष

 

सभी आरोपी निवासी बंशीपुर, थाना कोतवाली जिला मैहर,के रहने वाले हैं।

 

आरोपियों से बरामद की गई सामग्री (जप्ती मशरूका)

 

दो मोबाइल फोन

 

एक सोने का लॉकेट

 

1000 रुपये नगद

 

दो मोटर साइकिलें:

 

अपाची (MP19ZC5781)

 

स्प्लेंडर (MP19ZA252)

 

पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को त्वरित कार्रवाई के लिए सराहना दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu