लुटेरी बाइकर्स गैंग ने महिला के गले से छीनी चेन : पुलिस ने की घेराबंदी, आरोपी फरार


जबलपुर, यशभारत। ओमती थाना अंतर्गत धनवंतरी में रहने वाली एक महिला से लूट का मामला प्रकाश में आया है। जिसके चलते रसल चौक पर बिना नंबर की बाइक सवार तीन लुटेरों ने सास व पति के साथ होटल में आयोजित शादी समारोह में जा रही महिला के गले से चेन छीन ली। लूट के वारदात के बाद पहुंची पुलिस ने शहर में घेराबंदी की, लेकिन आरोपी फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि धनवंतरि नगर निवासी अनामिका पाठक अपने पति डीके पाठक और सास के साथ विवाह समारोह में अरिहंत होटल रसल चौक जा रही थीं। होटल के सामने सड़क किनारे डीके पाठक ने कार खड़ी की। अनामिका अपनी सास के साथ कार से उतर कर होटल की तरफ जाने लगीं। तभी बिना नंबर की बाइक सवार तीन बदमाश तेजी से निकले। बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने अनामिका के गले पर झपट्टा मारकर चेन खींच लिया। अनामिका ने शोर मचाया, लेकिन तब तक बदमाश चौथा पुल की ओर भाग निकले।
सरेआम लूट से अफरा-तफ री
सरेआम लूट की खबर मिलते ही पुलिस सकते में आ गई। तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम से बदमाशों के भागने वाले रास्तों पर घेराबंदी कराई गई, लेकिन बदमाश हाथ नहीं आए। लूट की खबर मिलते ही एएसपी सिटी रोहित काशवानी, सीएसपी आरडी भारद्वाज, टीआइ ओमती एसपीएस बघेल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने महिला का बयान लिया इसके बाद चौराहे पर लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों का पता लगाने में जुटी है। ओमती पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर लिया है।