लावारिस बैग मिलने से मची प्लेटफार्म में हड़कंप, जीआरपी ने देखा तो मिले हजारों के जेवरात

जबलपुर यश भारत/ बीती रात मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर उस समय कुछ देर के लिए यात्रियों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई जब लोगों ने स्टेशन पर एक लावारिस बैग रखा हुआ देखा इस मामले की सूचना किसी ने जीआरपी को दी सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची जीआरपी टीम द्वारा जब बैग को चेक किया गया तो उसके अंदर सोने चांदी के जेवरात भरे हुए मिले जिसकी कीमत 80 हजार रुपए बताई गई है/
इस संबंध में जीआरपी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 के एक स्टाल के पास एक पिट्ठू बैग लावारिस हालत में रखा हुआ था यात्रियों की जब नजर गई तो तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया यात्रियों को है आशंका थी कि बैग के अंदर कोई विस्फोटक सामग्री तो नहीं है इस मामले की सूचना ड्यूटी पर तैनात जीआरपी कर्मियों को दी गई जो मौके पर पहुंचे और सतर्कता के साथ बेग को खोला गया जिसके अंदर पायल चूड़ी दो सोने के हार कल फूल भगवान के छोटे-छोटे बर्तन एवं अन्य जेवरात भी रखे हुए थे जीआरपी ने प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत बैग को अपने कब्जे में लेकर थाने पहुंची जहां से जिओ रातों की शुद्धता के लिए सर्राफा भेजा गया है जीआरपी सूत्रों ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि जल्दबाजी के चक्कर में कोई यात्री अपना बैग यहां पर भूल गया है जीआरपी द्वारा इसका पता लगाया जा रहा है कि आखिर यह बैग किसका है/