लार्डगंज में टूटे ताले : पूजा घर में रखे 27 हजार पार, पुलिस खंगाल रही सीसीटीव्ही फुटेज
जबलपुर, यशभारत। थाना लार्डगंज के आर्दश कॉलोनी में दरमियानी रात चोरों ने ताला तोड़कर दो घरों से पूजा घर पर रखे करीब 27 हजार रुपए पार कर, रफूचक्कर हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर, सीसीटीव्ही फुटेज में आरोपियों को तलाश रही है।
जानकारी अनुसार भूपेन्द्र साहू उम्र 27 वर्ष निवासी नव आर्दश कॉलोनी लार्डगंज ने बताया कि वह रेडिको खैतान लिमिटेड उत्तरप्रदेश की कम्पनी में मरकन टाईजर ब्रांड का प्रचार करने का प्राईवेट काम करता है। दरमियानी रात वह रूम से मार्केट काम पर चला गया था। रूम में बाजू में डॉक्टर मयंक वैध फि जियोथैरेपी की क्लीनिक चलाते हैं। जिनका शाम लगभग 5 बजे उसके मोबाइल पर फ ोन आया कि क्लीनिक अंदर से बंद तो वह रूम में आकर देखा तो उसका रूम अंदर से बंद था, जो किरायेदार सचिन खण्डेलवाल के ब्लाक की तरफ गैलरी के दरवाजा का ताला तोड़कर वह तथा मंयक वैध आर संजय श्रीवास्तव ने अंदर जाकर देखा तो दरवाजा टूटा था, उसके रूम में पूजा के स्थान में रखे 25 हजार रूपये तथा एक जियो कम्पनी का मोबाइल गायब था तथा मयंक वैध के क्लीनिक वाले रूम में भी पूजा वाले स्थान में उनके रखे 1500 रूपये गायब थे। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।