लार्डगंज में ऑनलाइन ठगी : बिना ओटीपी बताए ही बैंक खाते से उड़ा लिए 23 हजार रुपये
जबलपुर, यशभारत। थाना लार्डगंज अंतर्गत ऑनलाइन ठगी का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जिसमें यूपीआई के माध्यम से युवक के बैंक खाते से करीब 23 हजार रुपये की रकम पार कर दी गई। जब युवक के माबोइल में मैसेज आया तो वह दंग रह गया और सीधे बैंक में शिकायत करी। जहां पता चला कि तीन बार में ऑनलाइन पेमेंट की गई है। लेकिन यह पेमेंट उसकी जानकारी के बिना कैसे हो गयी। क्योंकि अभी तक कि जांच में यह सामने नहीं आया कि युवक ने किसी प्रकार का ओटीपी बताया हो। फिलहाल यह रहस्य बना हुआ है। पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि आलोक दिवाकर 42 वर्ष निवासी पान दरीवा कमानिया गेट कोतवाली ने लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए थाने में बताया कि 17 फरवरी 2023 को उसे मोबाइल पर एस एम एस से जानकारी प्राप्त हुयी कि उसके खाते से लगभग 23 हजार 480 रूपये उसकी जानकारी के बिना ही निकाल लिये गए हैं। वह बैंक गया तो पता चला कि उसके खाते से तीन बार में यूपीआई के माध्यम से उक्त राशि निकाली गयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।