लार्डगंज में अजब-गजब धोखाधड़ी : पत्नी की तबियत खराब होने का बहाना बनाकर ट्रेवल्स संचालक की कार ले उड़ा युवक
एफआईआर दर्ज

जबलपुर,यशभारत। लार्डगंज के गुप्ता कालोनी में ड्राइवर की नौकरी मांगने आए एक युवक ने ट्रेवल्स संचालक को यह कहकर झांसे में ले लिया कि उसकी पत्नी की तबियत खराब है, यदि कार नहीं दी तो अनहोनी हो सकती है। जिसके बाद ट्रेवल्स संचालक ने युवक को विश्वास में आकर कार दे दी। जिसके बाद आरोपी युवक 5 लाख की कार लेकर रफूचक्कर हो गया। जिसके बाद पीडि़त ने थाने में शिकायत की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर, फरार आरेापी को तलाश करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार आशीष गुप्ता उम्र 36 वर्ष निवासी गुप्ता कालोनी गढ़ा फ ाटक ने पुलिस को बताया कि वह प्रसस्ती ट्रेवल्स का संचालन अपने घर से करता है। बीते दिनों एक व्यक्ति विकास निवासी सरस्वती कॉलोनी गंगानगर गढ़ा बताते हुए उसकी कार चलाने नौकरी के लिये आया था और उससे कहा कि भैया मैं ड्रायवरी करता हॅू। मुझे नौकरी में रख लो। उसने कहा कि कल सुवह आना । अगले दिन सुवह विकास उसकी गाड़ी चलाने आया और 26 अक्टूबर 2021 को जरूरी काम से घंसैार जाने कहकर उसकी स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमपी 20 सीजे 3430 कीमती लगभग 5 लाख रूपये , लेकर चला गया । उसकी पत्नी की तबियत खराब हैद्ध जिसने विश्वास में कार विकास को दे दी उसकी कार में कार के कागजात रखे हुये थे विकास से एक दो दिन में बात होती रही , किन्तु बाद में विकास ने मोबाइल बंद कर दिया । ड्रायवर विकास उसकी गाड़ी धोखाधड़ी कर ले गया। विकास ने उसकी गाड़ी किसी को बेच दी या गिरवी रख दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।