लार्डगंज पुलिस की कार्रवाई : 10 गैस सिलेण्डर, 2 आटो , 3 कार, 1 बाईक समेत नगद 800 रुपए जब्त
जबलपुर, यशभारत। लार्डगंज के यादव कॉलोनी में पुलिस ने दबिश देकर आटो में घरेलु गैस सिलेंडर से गैस रिफलिंग कर रहे दो आरोपी सहित दो ऑटो चालक व एक हॉकर को दबोच लिया। जिनके कब्जे से 10 घरेलू गैस सिलेण्डर, 2 इलेक्ट्रानिक तराजू सहित नगदी 800 रूपये तथा 2 आटो , 3 कार, 1 बाइक जब्त की गई है।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि यादव कॉलोनी में डॉक्टर रोमा चटर्जी अस्पताल की बाजू वाली गली में एक युवक घरेलू गैस सिलेण्डर से अवैध रूप से वाहनों में गैस रिफि लंग कर रहा है। जिसके बाद पुलिस की मुस्तैद टीम ने दबिश दी, जहाँ ऑटो एमपी 20 आर 4976 में गैस रिफि लिंग हो रही थी तथा एक आटो एवं अन्य वाहन गैस रिफलिंग के लिए खड़े थे।
वाहन छोड़कर भागे
दबिश के दौरान पुलिस को देखकर सभी वाहनों के चालक वाहन छोड़कर भागने लगे, 3 कारों के चालक वाहन छोडकर मौके से भागने में सफ ल हो गये, घेराबंदी कर ऑटो मे गैस रिफ लिंग कर रहे आरोपी युवक तथा 2 ऑटो चालकों एवं एक बाईक चालक को पकड़ा गया, पूछताछ पर गैस रिफलिंग कर रहा राजेश रैकवार 28 वर्ष निवासी मदनमहल तथा ऑटो एमपी 20 आर 4976 का चालक संजय कनौजिया 49 वर्ष निवासी अमखेरा रोड, एवं आटो क्रमंाक एमपी 20 आर 3742 का अजीत सिंह 33 वर्ष निवासी शिवनगर मदनमहल तथा बाइक चालक दिलीप पटेल 45 वर्ष निवासी करमेता को दबोचा गया। पूछताछ करने पर गैस रिफ लिंग कर रहे राजेश रैकवार ने यादव कॉलोनी निवासी संतोष पटेल के कहने पर 300 रूपये प्रतिदिन मजदूरी पर घरेलू गैस सिलेण्डर से वाहनों में गैस भरना स्वीकार किया।
मुख्य आरोपी को दबोचा
पुलिस ने मौके से 6 भरे, 1 आधा एवं 3 खाली सहित कुल 10 एचपी कम्पनी के घरेलू गैस सिलेण्डर, 2 इलेक्ट्रानिक तराजू, 2 गैस रिफ्लिंग विघुत मोटर एवं गैस बिक्री के नगद 800 रूपये तथा मुख्य आरोपी संतोष पटेल 54 वर्ष निवासी यादव कॉलोनी को भी गिरफ्तार करते हुये मारूति 800, एवं मारूति वैन तथा वैगनार कार चालकों की तलाश तलाश जारी है।