लार्डगंज की आयुर्वेदिक दुकान में चोरी : डिस्काउंट कार्ड सहित काउन्टर से हजारों रुपए लेकर उड़े चोर

जबलपुर, यशभारत। लार्डगंज के गोलबाजार में एक आयुर्वेदिक दुकान पर धाबा बोलते हुए चोरों ने पातंजलि के डिस्काउन्ट कार्ड सहित काउन्टर से 3600 रुपए पार कर दिए और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार सचिन अग्रवाल 46 वर्ष निवासी गोलबजार लार्डगंज ने लिखित शिकायत की कि बाबा प्रोडेक्शन के नाम से गोलबजार में विशाल मेगा मार्ट के बाजू में आयुर्वेदिक दवा की दुकान है। जिसे उसका पुत्र स्पर्श अग्रवाल संचालित करता है। रात को दुकान बंद कर उसका बेटा घर आ गया था । अलसुबह आसपास के लोगों ने बताया कि दुकान का ताला टूटा है एवं एक साईड का शटर अधखुला है, उसने अपने पुत्र के साथ जाकर देखा तो शटर का ताला टूटा था एवं केश काउण्टर खुला । चोरों ने काउण्टर में रखे लगभग 3000 से 3600 रूपये एवं पतंजली कार्ड गायब कर दिए।
फुटेज में दिखे आरोपी
पीडि़तों ने पुलिस को बताया कि सीसीटीव्ही फु टेज में 2 अज्ञात चोर चोरी करते हुये दिख रहे हैं। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर, आरोपियों को तलाश करने में जुटी है।