लापरवाह ट्रक चालक ने युवक को कुचला, टूट गए दोनों पैर… हालत नाजुक
- मंडल यश भारत lतेज रफ्तार बेलगाम वाहनों की रफ्तार पर लगाम नहीं लग पा रहा है। इन बेलगाम वाहनों के कारण जिले में हादसों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन सड़क दुर्घटनाओं की खबरें आ रही है। इन बेलगाम वाहनों पर लगाम लगाने में संबंधित विभाग नाकाम साबित हो रहा है।
यदि जल्द इन तेज रफ्तार की गति कम नहीं की गई तो, जिले की सड़के खून से लाल हो जाएगी। जानकारी अनुसार जिले के बम्हनी थाना अंतर्गत गुरुवार की देर रात सिलगी नाका अंग्रेजी शराब दुकान के पास एक लापरवाह ट्रक ने युवा को कुचला दिया। हादसा इतना भयाभय था कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। इस हादसे में युवक के कमर के नीचे से दोनों पैर छिनभिन हो गये है। युवक की पहचान अंकित हरदहा बम्हनी बंजर के रूप में हुई है।
गंभीर हालत में युवक को मंडला जिला चिकित्सालय भेजा गया है। जहां गंभीर घायल का उपचार शुरू किया गया। फिलहाल बम्हनी पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार हादसे में गंभीर घायल युवक काफी चोटिल था, जिसकी हालत काफी नाजुक थी। कमर के नीचे के हिस्से से खून अधिक बह जाने के कारण युवक की हालत काफी नाजुक थी। बम्हनी से गंभीर हालत में जिला अस्पताल मंडला रैफर किया गया था, लेकिन इलाज के दौरान चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।