भोपालमध्य प्रदेश
लापता युवक का शव खेत में मिला : परिजनों ने कहा- हुई है हत्या, पुलिस जांच में जुटी

सागर यश भारत lसागर में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब खेत में एक युवक का शव बरामद किया गया है जो पिछले दिनों से अपने घर से लापता थाlमामला हत्या का प्रतीत हो रहा है हालांकि पुलिस जांच में जुटी है अब पुलिस जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी l
आज खेत में लापता युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की पहचान राजा लोधी (25) पिता हाकम सिंह लोधी, निवासी डिलोना के रूप में हुई है। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।