लापता किसान व पत्नी की लाश नर्मदा में मिली आत्महत्या का कारण जानने जुटी पुलिस
जबलपुर।
अंततः लापता किसान और उसकी पत्नी की लाश
नर्मदा नदी में मिली।अज्ञात कारणों से किसान धर्मेंद्र पटेल और उनकी पत्नी संध्या पटेल ने धुआंधार में कूद कर आत्महत्या की थी ।पूरे मामले की जांच में जुटी भेड़ाघाट थाने के अनुसार नर्मदा नदी के माल कछार घाट शहपुरा में किसान धर्मेन्द्र की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. भेड़ाघाट के ग्राम बम्हौरा-हिनौता में रहने वाला किसान धर्मेन्द्र अपनी पत्नी के साथ एक सप्ताह पहले लापता हुआ था. किसान की लाश मिलने के बाद पुलिस की टीम द्वारा पत्नी संध्या की तलाश में जुट गई थी और शाम होते पत्नी की भी लाश मिल गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है.पुलिस के अनुसार ग्राम बम्हौरा-हिनौता निवासी किसान धर्मेन्द्र अपनी पत्नी संध्या के साथ 28 जून को बिना कुछ बताए घर से निकल गया, इसके बाद से दम्पति घर नहीं आए. दम्पति के देर शाम तक घर न लौटने से परिवार के अन्य सदस्य चितिंत हो गए. जिन्होने अपने स्तर पर तलाश की लेकिन कहीें पता नहीं चल सका. इसके बाद भेड़ाघाट थाना पहुंचकर गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज कराई. परिजन व पुलिस की टीम तलाश में जुटी रही, इस दौरान धर्मेन्द्र की मोटर साइकल धुंआधार के पास मिली. जिसपर यह आशंका जताई गई कि दोनों ने धुंआधार से नर्मदा नदी में छलांग लगा दी है. पुलिस ने गोताखोर टीम की मदद से किसान धर्मेन्द्र व उनकी पत्नी संध्या की तलाश शुरु करा दी. बीती शाम धर्मेन्द्र का शव शहपुरा स्थित नर्मदा नदी के माल कछार घाट पर उतराता मिला. पुलिस ने शव को निकलवाकर भेड़ाघाट थाना को खबर दी. इसके बाद पुलिस की टीम ने गोताखोर दल के द्वारा संध्या की तलाश तेज कर दी थी और शाम होते होते पत्नी की लाश मिल गई।. किसान धर्मेन्द्र व पत्नी संध्या की लाश मिलने की खबर पाते ही परिजन, रिश्तेदारों सहित गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंंच गए थे