लाडले का शव देख मिन्नते कर रही थी मां …मेरे लाल को कोई तो बचा लो…
सिहोरा में बाइक सवार ने युवक को कुचला : मिर्जापुर से आए थे जबलपुर, मां-बेटा ग्वारीघाट में दर्शन कर जा रहे थे मैहर
जबलपुर। थाना सिहोरा अंतर्गत मिर्र्जापुर से ग्वारीघाट आए मां और बेटे के साथ हुए सड़क हादसे में 18 वर्षिय बेटे की दर्दनाक मौत हो गयी। मां और बेटे मैहर दर्शन करने जा रहे थे तभी सिहोरा के पास बेटे को शौच के लिए जाना था, तभी बस को एक ढाबा के पास रुकवाया और बेटे ने जैसे ही बस के बाहर कदम बढ़ाया, रोड पर तेज रफ्तार बाइक का चालक युवक को कुचलता हुआ फरार हो गया। बाइक से घायल युवक रोड पर लहूलुहान हालत में पड़ा रहा। जिसके बाद मची चीख पुकार के बाद डायल 100 ने युवक को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने युवक को परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। तो वही मां अपने लाडले का शव देख बदहवास होकर मिन्नते कर रही थी कि कोई को उसके लाल को बचा लो…। पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार कन्हैया ढाबे के पास एक्सीडेंट होने की सूचना पर पहुचीं डायल 100 द्वारा घायल अंजनी शुक्ला उम्र 18 वर्ष को उपचार हेतु सिहोरा अस्पताल ले जाया गया जहॉ डॉक्टर ने चैक कर घायल अंजनी शुक्ला को मृत घोषित कर दिया।
मिर्जापुर से आए थे जबलपुर
श्रीमती सुधा शुक्ला उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम सरैया चौकी गुरसंडी थाना देहात कोतवाली जिला मिर्जापुर उत्तर प्रदेश ने बताया कि 27 जुलाई 2021 को अपने बेेटे अंजनी शुक्ला उम्र 18 वर्ष के साथ बस से मिजार्पुर से जबलपुर आयी थी, ग्वारीघाट में स्नान किया और फि र वहीं धर्मशाला में रूक गये थे ।
मैहर जा रहे थे दर्शन करने
जिसके बाद जबलपुर से मैहर जाने के लिये मां और बेटा निकले थे। तभी रात में बस में सफ र करते समय उसके बेटे को शौच जाना था। जिस कारण वह बस से कन्हैया ढाबा के पास उतर गये और जैसे ही उसका बेटा शौच हेतु जाने के लिये रोड पार करने लगा, तभी मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एमसी 8415 के तेज रफ्तार चालक ने उसके बेटे को टक्कर मार दी। जिससे उसका बेटा रोड पर गिर गया। गिरने से लड़के के सिर में चोट आ गयी। वहीं, डायल 100 से शासकीय अस्पताल सिहोरा ले जाने पर डॉक्टर ने उसके बेटे अंजनी शुक्ला उम्र 18 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। है। मोटर सायकल चालक के खिलाफ पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को पुलिस सरगर्मी से तलाश रही है।