लाडली बहना व महिला सम्मेलन कार्यक्रम निरस्त: अब 16 जून को ग्राम बेलखेड़ा में होगा

अब 16 जून को ग्राम बेलखेड़ा में होगा लाड़ली बहना एवं महिला सम्मेलन, मुख्यमंत्री रहेंगे मुख्य अतिथि
जबलपुर।
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संचालित लाड़ली बहना योजना एवं महिला सशक्तिकरण से संबंधित भव्य सम्मेलन का आयोजन अब दिनांक 16 जून 2025 को किया जाएगा। यह कार्यक्रम ग्राम बेलखेड़ा (तहसील शहपुरा, जिला जबलपुर) में आयोजित होगा, जिसमें मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री [मुख्यमंत्री का नाम] जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम की विशेषताएँ:
इस सम्मेलन में लाड़ली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, सरकार की विभिन्न महिला कल्याण योजनाओं की जानकारी, आर्थिक सहायता और सशक्तिकरण से जुड़े नए आयामों की घोषणा भी संभावित है।
प्रमुख बिंदु:
📅 तारीख: 16 जून 2025
📍 स्थान: ग्राम बेलखेड़ा, तहसील शहपुरा (जिला जबलपुर)
👤 मुख्य अतिथि: मुख्यमंत्री
👩👧 उद्देश्य: लाड़ली बहनों को सशक्त बनाना एवं योजनाओं की जानकारी देना







