लव, विवाह और दर्द…: भागकर की शादी अब प्रेमी को दहेज में चाहिए 10 लाख कैश और गृहस्थी का सामान
जलबपुर, यशभारत। महिला थाने में प्यार, विवाह और दर्द का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जहां पहले तो प्रेमी ने पीडि़ता को प्यार में फांसा और फिर उसे भगाकर ले गया। बाद में उसके साथ रजामंदी से विवाह भी किया लेकिन अब दहेज में 10 लाख कैश और गृहस्थी के सामान की डिमांड कर रहा है। इतना ही नहीं दहेज की रकम अदा ना करने पर पीडि़ता को पति और ससुराल पक्ष ने प्रताडि़त कर घर से निकाल दिया है। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि 23 वर्षीय पीडि़ता निवासी त्रिमूतिनगर दमोहनाका ने लिखित शिकायत देते हुए बताया कि शुभम पाण्डे से उसका पूर्व से परिचय था । जिसके बाद 14 अगस्त 2021 को भगाकर ले गया और दिसंबर 2021 को शुभम पाण्डे ने उसके परिवार की सहमति से वंृदावन गार्डन से शादी की। हम दोनों वैवाहिक जीवन निर्वाहन करने लगे थे शादी के कुछ दिन बाद उसका पति शुभम पाण्डे शराब पीकर घर आया और उसके साथ मारपीट करने लगा। ससुर , ननद उससे दहेज में 10 लाख रूपये और गृहस्थी के सामान की डिमांड करने लगे। पति ने भी घरवालों का पूरा सहयोग किया जिसके बाद ननद ने मारपीट कर घर से निकाल दिया।