सागर के गोपालगंज थाना क्षेत्र में बस स्टैंड परिसर में हुई बस हेल्पर की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में आरोपी ने महिला से अवैध संबंधों के विवाद में बस हेल्पर की हत्या की थी। पूछताछ में आरोपी ने गुनाह कबूल लिया है।
पुलिस के अनुसार गुरुवार को सागर बस स्टैंड परिसर में सुुलभ शौचालय के पीछे युवक की लाश मिली थी। जिसकी पहचान गोल्ड बस सर्विस के हेल्पर बिल्ले उर्फ लक्ष्मी रैकवार निवासी शाहगढ़ के वार्ड 15 के रूप में हुई थी। पीएम रिपोर्ट में मृतक की मौत गला घोंटने के कारण होना सामने आया था। हत्या का मामला सामने आते ही पुलिस ने जांच शुरू की।
बस स्टैंड परिसर के सीसीटीवी के फुटेज खंगाले। मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली गई। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक छतरपुर-सागर मार्ग पर चलने वाली एक अन्य कंपनी की बस के हेल्पर जगदीश पटेल से मिला था। संदेह पर पुलिस ने जगदीश पटेल निवासी अजनोर गुलगंज को हिरासत में लिया और पूछताछ की। पहले तो जगदीश ने पुलिस को गुमराह किया, लेकिन सख्ती करने पर वारदात कबूल ली।
नहीं छोड़ा तो कर दी हत्या
गोपालगंज थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी जगदीश ने बताया कि वह ममता नाम की महिला से प्रेम करता था। कुछ समय बाद ममता बिल्ले से मिलने लगी और उसे छोड़ दिया। बिल्ले को मैंने महिला से दूर रहने का कहा था। लेकिन वह मान नहीं रहा था। इसलिए हत्या कर दी।