
8 अगस्त 2019, पीएम मोदी आर्टिकल 370 खत्म करने पर एक स्पीच दे रहे। भाषण के आखिरी हिस्से में उन्होंने 21 साल की रुखसाना कौसर की कहानी सुनाई। इसी कश्मीरी लड़की पर अब एक फिल्म बन रही है, जिसमें रुखसाना का किरदार श्रद्धा कपूर के निभाने की खबरें हैं।27 सितंबर 2009। रुखसाना अपने माता-पिता और भाई के साथ घर पर थी। उनके गांव से सटा एक जंगल था, जहां से खाने या ठहरने की फिराक में आतंकी आ जाया करते थे। रात को करीब 9.30 बजे थे। तीन आतंकियों ने नूर हुसैन के दरवाजे पर दस्तक दी।
रुखसाना ने लड़ने का फैसला किया। संयोग से वहीं एक कुल्हाड़ी पड़ी थी। रुखसाना ने कुल्हाड़ी उठाई और एक आतंकी के सिर पर जोर से वार किया। वो वहीं गिर पड़ा। दूसरे आतंकी ने फायर झोंक दिया। तब तक घर के दूसरे लोग भी आतंकियों पर झपट पड़े।