लक्ष्य निर्धारण सफलता के लिए आवश्यक- ब्रिगेडियर बरबरे…. देखें पूरी खबर
नरसिंहपुर यभाप्र। जीवन में सफलता प्राप्त करने हेतु लक्ष्य का निर्धारण आवश्यक है। लक्ष्य निर्धारित करने से हमारी सोच लक्ष्य के समान हो जाती है। उक्ताशय के उद्गार जबलपुर एन सी सी ग्रुप हेडक्वाटर के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर अनूप गजानन बरबरे ने एम आई एम टी कॉलेज नरसिंहपुर मे संचालित एन सी सी कंपनी के विशेष निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान एन सी सी केडेट्स को प्रेरित करते हुए व्यक्त किए। एन सी सी केडेट्स द्वारा ब्रिगेडियर बरबरे को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया ।
इस अवसर पर 1 मध्य प्रदेश बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल विवेक वटारा की विशेष उपस्थिति रही । ब्रिगेडियर बरबरे एवं निरीक्षण दल ने एम आई एम टी के चेयरमेन इंजी. रूद्रेश तिवारी से एन सी सी योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में सौजन्य भेंट कर एम आई एम टी एन सी सी कंपनी के उत्कृष्ट कार्य प्रणाली की सराहना की। उप प्राचार्य डॉ. एस एन राव द्वारा ब्रिगेडियर बरबरे को एम आई एम टी का स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया । एन सी सी अधिकारी मेजर डॉ. पराग नेमा द्वारा कंपनी का प्रतिवेदन एवं पावर पॉईट प्रेजेंन्टेशन के माध्यम से कार्ययोजना की विस्तिृत जानकारी तथा ले. जितेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान एम आई एम टी स्टाफ मेम्बर्स एवं एन सी सी कैडट्स की विशेष उपस्थिति रही ।l
– नियंत्रण कक्ष स्थापित
नरसिंहपुर यशभारत। राज्य शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार रबी विपणन मौसम 2024- 25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी किये जाने के लिए किसान पंजीयन का कार्य ई- उपार्जन पोर्टल पर 5 फरवरी से एक मार्च तक किया जायेगा।
इस सिलसिले में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने पंजीयन अवधि के दौरान पंजीयन प्रक्रिया में कृषकों से संबंधित आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। नियंत्रण कक्ष जिला विपणन अधिकारी के नरसिंहपुर स्थित कार्यालय में जिसका मोबाइल नम्बर 9993513975 और महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के नरसिंहपुर स्थित कार्यालय में जिसका मोबाइल नम्बर 9425327470 है। जिले के कृषक पंजीयन संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उपरोक्त दूरभाष पर प्रात: 10.30 बजे से सायंकाल 6 बजे तक सम्पर्क कर समस्या का निराकरण करा सकेंगें।