र्कैंट के झिरिया में तीन दिन पुरानी लाश मिली : कमरे से आई बदबू तो पड़ोसी ने थाने में दी सूचना
युवक घर में रहता था अकेला, किन कारणों से मौत हुई पुलिस जाचं में जुटी
जबलपुर। कैंट थाना अंतर्गत आज सुबह झिरिया मोहल्ले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक के कमरे से बदबू आई। पहले तो मोहल्ले वाले डर गये लेकिन एक पड़ोसी ने हिम्मत दिखाकर पुलिस को सूचना देकर कमरे का दरबाजा खोला तो आवक रह गया। कमरें में युवक मृत पड़ा था। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि युवक पिछले तीन दिनों से नहीं देखा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। प्रारंभिक जांच में अभी तक युवक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। अब पीएम रिपोर्ट के बाद ही इस घटना का खुलासा होगा।
जानकारी अनुसार पुलिस को विकास पटेल उम्र 40 वर्ष निवासी झिरिया ने सूचना दी कि उसके पड़ोस में संदीप गुप्ता उम्र 48 वर्ष अकेला रहता था, संदीप गुप्ता को 3 दिन पहले देखा गया था, उसके बाद वह नहीं दिखा । संदीप गुप्ता के घर से बदबू आ रही थी लाईट जल रही थी, उसने आवाज लगायी लेकिन कोई आवाज नहीं आयी। तभी दरवाजा धकेल कर देखा तो संदीप गुप्ता अपने बेड पर मृत लेटा था, कमरे में बहुत ज्यादा बदबू आ रही थी। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच मे लिया गया।
पत्नी गई थी मायके, युवक ने खाया जहर
थाना अधारताल अंतर्गत आज सुबह धनीराम चौधरी उम्र 62 वर्ष निवासी खाम्हा पान उमरिया ने पुलिस को सूचना दी कि रात लगभग 11 बजे मोनू चौधरी उम्र 27 वर्ष निवासी पन्नी मोहल्ला सुहागी जो कि झोपड़ी में अपनी पत्नी के साथ रहता था जिसकी पत्नी मायके चली गयी थी मोनू घर पर अकेला था। रात लगभग 11 बजे कोई जहरीली वस्तु का सेवन लेने के कारण मोनू को इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज मे भर्तीं कराया था । दौरान उपचार के मोनू चौधरी की मृत्यु हो गयी है। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच मे लिया गया।