रोगी कल्याण समिति की बैठक में विकास कार्याे के प्रस्तावों की दी गई सहमति
![रोगी कल्याण समिति की बैठक में विकास कार्याे के प्रस्तावों की दी गई सहमति 1 IMG 20250129 204450](https://yashbharat.co.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG_20250129_204450-780x470.jpg)
कटनी। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक के दौरान सिविल सर्जन, सचिव द्वारा सभी उपस्थित सम्माननीय सदस्यों का परिचय करवाया गया। तत्पश्चात 2024-25 की अभी तक की अस्पताल द्वारा की गई गतिविधियों की जानकारी दी। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री शिविर गेमावत भी मौजूद रहे।
बैठक में कलेक्टर श्री यादव द्वारा जिला चिकित्सालय में सोनोग्राफी के संचालन के बारे में जानकारी ली गई जिस पर बताया गया कि वर्तमान में रेडियोलॉजिस्ट न होने के कारण तीन माह हेतु डी.आर.पी. के उपलब्ध चिकित्सकों द्वारा सोनोग्राफी की सेवायें ली जा रही हैं। सचिव द्वारा अप्रैल 2024 से 15 जनवरी 2025 तक के आय-व्यय की जानकारी प्रस्तुत की गई। कलेक्टर श्री यादव द्वारा आयुष्मान योजना के तहत किये जाने वाले कार्याे के भुगतान संबंधी जानकारी ली जाकर मासिक आंकड़े प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिये। सचिव द्वारा रोगी कल्याण समिति द्वारा किये जाने वाले कार्यों के नवीन प्रस्तावों का वाचन किया जिसमें अधोसंरचनात्मक कार्यों पर निर्माण एजेंसी व विद्युत मण्डल से चर्चा हेतु निर्देश दिये गये एवं सभी प्रस्तावों पर सहमति प्रदान की गई।
बैठक में डॉ. राजेश कुमार अठया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, नयन सिंह जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, पवन अहिरवार उपायुक्त नगर पालिक निगम, शारदा सिंह कार्यपालन यंत्री, अरविंद गुगालिया, रोगी कल्याण समिति, पवन बजाज एवं जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ. मनोरमा गुप्ता, डॉ. एस.पी. सोनी, डॉ. मनीष मिश्रा, प्रिया गोखले कोष्टा, राजेश डोंगरे, राहुल झारिया, पुष्पांजली त्रिपाठी एवं अनिल केवट उपस्थित रहे।
![रोगी कल्याण समिति की बैठक में विकास कार्याे के प्रस्तावों की दी गई सहमति 3 FB IMG 1738163571265](https://yashbharat.co.in/wp-content/uploads/2025/01/FB_IMG_1738163571265-300x200.jpg)