रेलवे कर्मी और क्लर्क के घर चोरों का धाबा : बाइक और लाखों के जेवरात हो गए फरार
जबलपुर, यशभारत। थाना रांझी और गोराबाजार में चोरों ने धाबा बोलते हुए रेलवे कर्मी और एक क्लर्क के सूने मकान का ताला तोड़कर बाइक और लाखों के सोने-चांदी के जेवरात में हाथ साफ कर लिए। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस को सीसीटीव्ही फुटेज भी मिले है। जिसमें नकाबपोश लोग घर में दाखिल होते हुए दिखाई दे रहे है। लेकिन उनकी अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है।
- जानकारी अनुसार पुलिस को अमरनाथ पटैल 26 वर्ष निवासी अधारताल ने बताया कि वह अधारताल रेल्वे स्टेशन में प्वांइट्समेन के पद पर पदस्थ है रेल्वे स्टेशन के पास बने सरकारी क्वॉटर रांझी में निवास करता है जब वह अपनी बाइक पेशन प्रो क्रमांक एमपी 53 एमजी 4740 अपने कमरे में अंदर रखकर घर के बाहर ताला लगाकर अपने गांव सीधी चला गया था जब गांव से वापस आकर देखा तो उसके क्वाटर के गेट और कमरे के ताले टूटे हुये थे अंदर चेैक करने पर उसकी बाइक पेशन प्रो गायब थी। कोई अज्ञात चोर सूने मकान का ताला तोड़कर मोटर सायकल चोरी कर ले गया है।
झांसी गया था क्लर्क, मकान हो गया साफ
थाना गोराबजार में जितेन्द्र कुमार पाण्डे 42 वर्ष निवासी बिलहरी थाना गोराबजार ने पुलिस को बताया कि वह क्लर्क के पद पर झंासी में पदस्थ है। वह फरवरी में अपने बिलहरी वाले मकान में ताला लगाकर परिवार सहित झांसी चला गया था। पड़ोसी ने बताया कि छत के गेट का ताला खुला हुआ दिख रहा है । जिसके बाद वह झांसी से अपने घर आया तो देखा मेन गेट का ताला लगा हुआ है। बरामदे में जाकर देखा तो कमरे का दरवाजे में ताला नहीं लगा था। अंदर जाकर देखा तो आलमारी और सूटकेश में रखे सोने के जेवर 2 झुमके, 2 कान के बाले, 2 चूड़ी, चांदी की 2 जोड़ी पायल, गायब थे। पड़ोसी के सीसीटीव्ही कैमरे को चैक करने पर 2 व्यक्ति मुंह में लाल कपड़ा बांधे हुए फुटेज में दिख रहे है।