रेलवे अधिकारी के घर में अनोखे तरह से चोरी : आग लगाकर तोड़ा दरबाजे का इंटरलॉक, लाखों के गहने नगदी किए पार
अधारताल महाराजपुर की घटना, एफ आईआर दर्ज, जांच शुरु

जबलपुर, यशभारत। अधारताल थानांतर्गत महाराजपुर शिव शक्ति नगर में चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो गए कि इंटर लॉक न खुलने पर उन्होंने दरवाजा ही जला दिया। मकान के अंदर घुसने के बाद चोरों ने घर को अच्छी तरह खंगालते हुए सोने-चांदी के जेवरात के साथ अन्य कीमती सामान भी पार कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाते हुए चोरी का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
पुलिस ने बताया कि शिव शक्ति नगर मकान नंबर 120 में रहने वाले 49 वर्षीय विनोद कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह रेलवे में कार्यरत हैं और 17 दिसंबर को परिवार के साथ अपने घर में ताला डालकर बिहार स्थित अपने पुश्तैनी घर गए थे। दो दिन पूर्व विनोद जब वापस आए तो दरवाजे को जला हुआ देख उनके होश उड़ गए। हिम्मत बांधकर विनोद जैसे-तैसे अंदर घुसे तो पूरा घर अस्त-व्यस्त था और अलमारी भी खुली पड़ी थी। जिसके अंदर रखी सोने की दो चैन, तीन अंगूठियां, कान के बाले, झुमकी, लौंग, हार,पायलें, बिछिया सहित लाखों का सामान गायब थे।
पलंग-सोफ ा छोड़ सब गायब
विनोद कुमार ने बताया कि चोरों ने अलमारी में रखा सबकुछ तो पार किया ही साथ में टीवी, कम्प्यूटर, क्राकरी जहां तक कि खिड़की-दरवाजे के पर्दे सहित अन्य छोटी-छोटी चीजें तक पार कर दी। बताया जा रहा है कि पलंग और सोफा संभवत चोरों ने ले जाते नहीं बने वरना वे उसे भी नहीं छोड़ते। घर से नगद कितना पार हुआ, इस बात का खुलासा विनोद के परिजनों के बिहार से वापस लौटने के बाद होगा।
पड़ोसियों ने दी सूचना
चोर इतने शातिर थे इतना बड़ा कांड कर गए और किसी को भनक नहीं लगी। दूसरे दिन सुबह जब पड़ोसियों ने विनोद का घर का दरवाजा जला हुआ देखा तो तत्काल उन्हें कॉल किया। जिसके बाद विनोद बिना देर किए परिजनों को वहीं छोड़कर वापस आ गए। विनोद के मुताबिक आज परिजन वापस आएंगे, जिसके बाद नगद कितना गया, इस बात का पता चलेगा। इसी तरह तिलवारा स्थित एक सूने घर पर भी चोरों ने निशाना साधा है।