रूठे सांसद को मनाने के लिए सिहोरा तक पहुंचे रेल अधिकारी : पमऱे महाप्रबंधक को लगाया फोन , मचा हड़कंप

जबलपुर यशभारत। रेलवे महकमे में उस समय हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई जब पश्चिम मध्य रेल की बैठक में शामिल होने आए रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा को स्टेशन तक पहुंचने के लिए वाहन की व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराई गई जिससे वह नाराज होकर विजन महल से ऑटो में स्टेशन के पास पहुंचे और वहां से उन्होंने इस पूरे मामले की जानकारी पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक को दी और फिर वाहन से रीवा रवाना हो गए । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक को जैसे ही रीवा सांसद द्वारा यह जानकारी दी गई तो पूरे महकमे में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई और जबलपुर डिवीजन से दो अधिकारी रूठे सांसद को मनाने के लिए सिहोरा तक पहुंचे किंतु प्रोटोकॉल के उल्लंघन से नाराज रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा दोनों अधिकारियों से अधिक बातचीत न करते हुए रीवा रवाना हो गए। इस मामले के बाद पूरे महकमे में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है । उल्लेखनीय है कि विजन महल मैं महाप्रबंधक के साथ जबलपुर रेल मंडल परिक्षेत्र के सासंदों की बैठक आयोजित की गई थी जिसमें यात्री सुविधाओं पर विचार-विमर्श करने तथा रेल सुविधाओं के विकास एवं विस्तार पर चर्चा करने हेतु जबलपुर रेल मंडल परिक्षेत्र के सांसदों की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई थी जिस में शामिल होने के लिए रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा भी पहुंचे हुए थे।