रीवा पुलिस के हत्थे चढ़ा गांजा तस्करों का गिरोह, 60 किलो गांजा सहित, आयशर ट्रक बोलेरो के साथ छह आरोपी हुए गिरफ्तार

रीवा l नशे के सौदागरों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही रीवा पुलिस चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ढाबे के करीब छापा मार कार्रवाई करते हुए आयशर ट्रक से बोलेरो में लोड किया जा रहे गांजे के तीन बोरों को बरामद किया रीवा l
जिसका कुल वजन लगभग 60 से 70 किलो के बीच बताया जा रहा है मामले के संबंध में जानकारी देते हुए रीवा जोन के उप पुलिस महानिरीक्षक साकेत पांडे ने बताया कि रीवा पुलिस को छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक आयशर ट्रक में रेलवे यार्ड से कुछ माल के साथ गांजे के परिवहन की सूचना प्राप्त हुई थी जिसके बाद रीवा पुलिस की साइबर सेल की टीम सहित नशे के विरुद्ध कार्रवाई करने वाला विशेष दस्ता और चोरहटा पुलिस की टीम ने घेराबंदी करते हुए एक ढाबे के पास ट्रक से अनलोड कर बोलेरो में स्विफ्ट किया जा रहे गांजे के बोरों को बरामद किया है इसके साथ ही पुलिस की टीम ने दोनों वाहनों से छह आरोपियों को भी हिरासत में लिया है, जिनसे पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है, बताया गया है कि उक्त पूरे मामले में एक आरोपी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही हैl