जबलपुर, यशभारत। गोसलपुर के बुढागर में एक 24 वर्षीय युवती के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। आरोपी रिश्तेदार है और अक्सर युवती के घर आता-जाता था। इसी दौरान दोनों का प्रेम परवान चढ़ा और आरोपी युवक ने युवती को प्रेम का झांसा देकर तीन साल तक बलात्कार करता रहा। लेकिन जब युवती ने शादी करने का दबाव डाला तो आरोपी युवक साफ मुकर गया। जिसके बाद पीडि़ता ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। सिहोरा पुलिस ने मामले में जीरो की कायमी कर, अग्रिम कार्रवाई हेतु गोसलपुर थाने में डायरी पेश कर असल कायमी की गई है।
पुलिस ने बताया कि थाने पहुंची पीडि़ता ने बताया कि नौगाव निवासी सौरभ काछी 24 वर्षीय पीडि़ता के बुढ़ाकर निवास पर अक्सर आता रहता था। दोनों आपस में रिश्तेदार है। जिसके कारण पारिवारिक मेलजोल शुरु से था। इसी का फायदा उठाकर आरोपी युवक ने पीडि़ता को पहले तो अपने प्रेमजाल में फंसाया और फिर उससे ज्यादती की।
होटल, घर में किया रेप
पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक सौरभ काछी ने उसे घुमाने के बहाने एक होटल ले गया और वहां उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया। जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने शादी का झांसा देकर पीडि़ता को चुप कर दिया और 2018 से लगातार रेप करता रहा। इस दौरान आरोपी जब भी पीडि़ता के घर आता था तो सूना घर पाकर ज्यादती करता था।
कहीं और कर लो विवाह
पीडि़ता ने बताया कि जब आरोपी युवक से शादी करने की बात की तो पहले तो वह घरवालों का डर दिखाकर मामले को टाल देता था और लगातार रेप करता था। लेकिन जब उसने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी साफ मुकर गया और कहने लगा कि कहीं और विवाह कर लो। जिसके बाद पीडि़ता ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। पुलिस सरगर्मी से आरोपी को तलाश करने में जुटी है।