
इंदौर में दो हिस्सों में मिली लाश के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने नूर मोहम्मद ने बताया कि उसने रिलेशन बनाने के लिए किन्नर मोहसिन उर्फ जोया को घर बुलाया था। जोया ने रिलेशन बनाने से मना कर दिया और पैसों के लिए कहा। दोनों में झगड़ा हुआ, इस पर आरोपी ने उसका गला घोंट दिया। फिर मीट काटने के छुरे से शरीर को दो हिस्सों में काट दिया। आरोपी के घर की पेटी से धड़ भी बरामद हुआ है। बता दें, मंगलवार को खजराना क्षेत्र में कमर के नीचे का हिस्सा मिला था। इसी के बाद से पुलिस मामले में छानबीन कर रही थी।
एसीपी जयंत सिंह राठौर ने बताया कि किन्नर मोहसिन उर्फ जोया रविवार से लापता था। उसके परिवार ने खजराना थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी नूर मोहम्मद को गिरफ्तार कर उसके पास से जोया के शरीर का बाकी हिस्सा भी बरामद कर लिया है।