जबलपुरमध्य प्रदेश

रिटायर्ड आदिमजाति विभाग क्षेत्रीय संचालक के यहां EOW. की रेड: जबलपुर के तिलहरी स्थित मकान और मंडला पर की गई कार्रवाई

जबलपुर यशभारत। जबलपुर आर्थिक अपराध ब्यूरो  ने रिटायर्ड  आदिमजाति विभाग क्षेत्रीय संचालक नागेंद्र यादव के तिलहरी स्थित मकान , मंडला और भोपाल में एक साथ रेड मारा है । नागेंद्र यादव के खिलाफ ईओडब्ल्यू को प्रारंभिक आंकलन में 85 लाख रुपए की अतिरिक्त आय मिली है । जबलपुर , मंडला व भोपाल में चार मकान मिले हैं । ईओडब्ल्यू सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नागेंद्र यादव की भर्ती आदिवासी विभाग में पद से हुई थी । आरोपी ने अपनी जुगाड़ से मंडला जनपद पंचायत के आदिमजाति विभाग क्षेत्रीय संचालक का प्रभार संभाल रहे थे । अब वे रिटायर हो चुके हैं । पिछले 10 सालों में आरोपी ने अकूत संपत्ति बनाई है । उनकी अकूत संपत्ति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पूरी नौकरी में 11 लाख रुपए कमाने वाले नागेंद्र यादव के पास प्रारंभिक आंकलन में 97 लाख रुपए की संपत्ति मिली है ।

new project 2021 10 21t101503107 1634791994

चार मकान बनवा लिए

आय से अधिक मामले में घिरे आरोपी नागेंद्र यादव का मंडला में दो , जबलपुर में एक और भोपाल में एक मकान मिला है । आरोपी ने जबलपुर के तिलहरी स्थित थीम पार्क में बड़ा सा मकान बना रखा है । आरोपी को ये मकान बड़ा लग रहा था । इस कारण उसने इस मकान को 40 हजार रुपए में किराए पर देकर खुद 10 हजार रुपए किराए वाले मकान में रह रहा है । जबलपुर , मंडला और भोपाल में टीम पहुंची है । दो बेटियां एक की शादी आरोपी की दो बेटियां हैं । एक की शादी कर चुका है । दूसरी बेटी पीएससी की तैयारी कर रही है , जो आरोपी के साथ ही रहती है । जबलपुर स्थित आरोपी के घर में सर्चिंग चल रही है । इसके बाद उसे लेकर एक टीम मंडला पहुंचेगी । वहां एक टीम पहले से मौजूद है ।

सुबह 6 बजे की ईओडब्ल्यू की टीम
पीके जैन उपपुलिस अधीक्षक आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो जबलपुर ने बताया कि सुबह 6 बजे मंडला और जबलपुर में एक साथ रिटायर्ड आदिमजाति विभाग संचालक के यहां कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। रिटायर्ड अधिकारी की कहां-कहां संपत्ति इसकी विस्तृत रूप से जांच जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu