राष्ट्रीय डेंगू दिवस आज: मौसम में बदलाव से बढ़ा खतरा,स्वास्थ्य महकमा हुआ चौकन्ना, जून और जुलाई में बढ़ता है बीमारी का खतरा
सिवनी यश भारतl आज राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर सिवनी में लोगो को जागरूक करने कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इस साल मौसम में आए बदलाव और बेमौसम हो रही वर्षा के कारण डेंगू की बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है। हालांकि इस साल अब तक डेंगू के मरीज सामने नहीं आए है लेकिन बेमौसम वर्षा के कारण कई जगह पानी जमा हो गया है। साथ ही गर्मी भी अधिक नहीं पड़ रही है। ऐसे में मच्छर पनपने की संभावना है।
इसे लेकर जिला मलेरिया विभाग द्वारा आज राष्ट्रीय डेंगू रोकथाम दिवस के रूप में मनाया जाएगा। डेंगू के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए जिला अस्पताल के मलेरिया विभाग में कांटेक्ट विध कम्यूनिटी, कंट्रोल डेंगू रोकथाम पर कार्यक्रम आयोजित कर शपथ दिलाई जाएगी। जिले में तीन साल पहले डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी से एक सौ से अधिक लोग बीमार हुए थे। बीते दस सालों में वर्ष 2021 में सबसे अधिक डेंगू के मरीज मिले थे। इस साल 116 लोग डेंगू फैलाने वाले मच्छर के डंक का शिकार हुए थे।पिछले साल वर्ष 2023 में भी डेंगू के 69. मरीज मिले थे। हालांकि वर्तमान साल में अब तक डेंगू के मरीज नहीं मिले है लेकिन जून व जुलाई माह में डेंगू बीमारी फैलने की संभावनाएं हैं। डेंगू को फैलने से रोकने के लिए सीएमएचओं व स्वास्थ्य अमला भी संक्रिय हो गया है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जयपाल सिंह ठाकुर, मलेरिया अधिकारी, जिले के मलेरिया इंसपेक्टर, सुपरवायजर, टेक्निशियन समेत अन्य अमले की बैठक लेकर डेंगू की रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दे रहे हैं।जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में घरों की बाड़ी के पीछे व कच्ची सड़कों में एक सप्ताह से ज्यादा पानी भरे होने के कारण मछरों की संख्या बढ़ने की संभावना है।
ऐसे में डेंगू बीमारी बढ़ने की संभावना भी बढ़ गई है। मलेरिया विभाग द्वारा ग्रामीणों को अधिक दिनों तक पानी जमा नहीं होने देने और साफ सफाई रखने की समझाइश दे रहा है। ताकि डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी फैलाने वाले मच्छर पनप ना सकें। जिला मलेरिया अधिकारी रामजी भलावी के अनुसार जिले में पड़ोसी जिलों व महानगरों से यदि कोई डेंगू व मलेरिया से संक्रमित मरीज आता है, तो अन्य लोगों को भी बीमारी का खतरा है। ऐसे व्यक्तियों को यदि सामान्य मच्छर काटता है और वहीं मच्छर दूसरे व्यक्तियों को काट लेता है तो स्वस्थ व्यक्ति भी डेंगू के संक्रमण का शिकार हो सकता है। तेज बुखार, बदन, सर व जोड़ों में दर्द, जी मचलाना व उल्टी होना, आंख के पीछे दर्द, त्वचा पर लाल धब्बे या चकते का निशान रक्तस्त्राव, काला मल का आना आदि डेंगू के लक्षण हैं।
जिले में नौ सालों में डेंगू की स्थिति
वर्ष – मरीज
2016- 13
2017- 03
2018- 03
2019- 02
2020-04
2021- 116
2022- 31
2023- 69
2024- 00