राशन की मिलते ही आंखे से निकले आंसू : कलेक्ट्रेट में कोरोना से मृत परिवार के सदस्यों को कच्चा राशन किट वितरित
जबलपुर, यशभारत। कोरोना संकट की दूसरी लहर के दौरान होने वाली मौतों ने परिवार और समाजों को झकझोर कर रख दिया है जबलपुर में लगभग 450 लोगों की मौत हुई है इनमें अधिकांश बहुत ही गरीब परिवार के मुखिया की मौत हुई है किसी के एक तो किसी के दो तो किसी के तीन बच्चे हैं ऐसी स्थिति में खाने-पीने के भी लाले पड़े हुए हैं और उन परिवारों की पहली राखी के त्यौहार को देखते हुए कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम ग्रुप परिवार ने कच्चे राशन की किट जिसमें आटा,चावल,राहर की दाल,शक्कर,तेल,नमक, हल्दी, पिसी लाल मिर्च,धनिया,चाय पत्ती और राखी युक्त किट देने फैसला लिया है
अपील पर अधिकारी एवं कर्मचारी ने इस कार्य की सराहना करते हुए अपने ओर से किट प्रदाय किया कलेक्ट्रेट परिसर पर अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा ने17 महिलाओ को कच्चे अनाज की किट प्रदाय किया किट लेते ही महिलाओ की आंखों में खुशी के आंसू आ गया जैसा की विदित है कि कोरोना से मृत व्यक्तियों के शेष परिवारों को कल कच्चे राशन की किट घर घर जाकर कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम द्वारा दिया जावेगा कार्यक्रम में उमाशंकर अवस्थी, अनिल मरावी, राकेश मून, सुशील तिवारी आदि उपस्थित थे
इस पुनीत कार्य में इनका महत्वपूर्ण सहयोग रहा
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ,अपर कलेक्टर राजेश बाथम , अपर कलेक्टर विमलेश सिंह ,अनुविभागीय अधिकारी आशीष पांडे, कलावती व्यारे, सीएमएचओ रत्नेश कुरारिया मेडिकल कॉलेज अधीक्षक राजेश तिवारी,तहसीलदार राजेंद्र शुक्ला, श्री प्रदीप मिश्रा जिला आबकारी विभाग जैन साहब, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति फूड इंस्पेक्टर सुश्री पल्लवी जैन ने मैसेज भेज कर दान देने की सहमति व्यक्त की है ।