राज्य प्रशासनिक सेवा के 20 अफसरो के तबादले:GAD में उप सचिव अर्चना सोलंकी को बनाया ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण में मुख्य महाप्रबंधक; संतोष टैगोर उज्जैन व इच्छित गढ़पाले ग्वालियर में अपर कलेक्टर बने
राज्य शासन ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 20 अफसरों के तबादले कर दिए हैं। समान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार देर शाम इन अफसरों की नई पदस्थापना के आदेश जारी कर दिए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) में ही पदस्थ उप सचिव अर्चना सोलंकी को मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण का मुख्य महा प्रबंधक बनाया गया है। हालांकि उनके पास GAD में उप सचिव का प्रभार भी रहेगा।
इसी तरह मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के मुख्य महाप्रबंधक संतोष टैगौर को उज्जैन में अपर कलेक्टर बनाया गया है। इसी तरह मंत्रालय में पदस्थ इच्छित गढ़पाले को ग्वालियर में अपर कलेक्टर पदस्थ किय गया है।
राज्य पुलिस सेवा के 5 अफसरों की नई पदस्थापना
राज्य सरकार ने राज्य पुलिस के 5 अफसरों के तबादले किए हैं। गृह विभाग के आदेश के मुताबिक हरदा जिले के खिरकिया में एसडीओपी को इंदौर में डीएसपी पदस्थ किया गया है।