रांझी रेस्टॉरेंट में हवाई फायरिंग से हड़कंप : पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा, मुख्य आरोपी और उसके साथी फरार



जबलपुर, यशभारत। रांझी थाना अंतर्गत रेस्टॉरेंट में हवाई फायरिंग और विरोध करने पर संचालक को चाकू मारकर भागे आरोपियों ने जमकर आतंक मचाया। जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया है। जिससे सख्ती के साथ पूछताछ जारी है। वहीं मुख्य आरोपी और उसके साथी अभी भी फरार है। जिन्हें पुलिस सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि आशीष सिंह ठाकुर 37 वर्ष निवासी गांधी व्यायाम शाला ने बताया कि उसका हॉट एण्ड न्यू नाम से चायनीज रेस्टोरेंट है जहां वह रेस्टॉरेंट के वर्करों के साथ काम करता है। कल शाम को रोहित सोनकर और अभिषेक दुकान में आए और मनचूरियन राईस एवं डोसा का आर्डर दिया। उसके भाई नरेन्द्र ने कहा कि 10 मिनिट लगेगा। इतना कहते ही अभिषेक गालीगलौज करने लगा और विरोध करने पर वहां से चला गया। बाद में अभिषेक अपने दोस्तों सावन सोनकर, सागर सोनकर, रोहित सोनकर, बाबू सोनकर एवं निहार सोनकर के साथ आया और रेस्टॉरेंट के बाहर हवाई फ ायरिंग की । विरोध करने पर सागर ने उस पर चाकू से हमला किया और आरोपी भाग गए। जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर निहार सोनकर 18 वर्ष निवासी भरतीपुर बड़ी ओमती को अभिरक्षा में लिया है।