जबलपुरमध्य प्रदेश
रांझी में सोता रह गया युवक : 40 हजार की बाइक ले उड़े चोर

जबलपुर, यशभारत। रांझी के सुभाषनगर में घर के अंदर खड़ी बाइक चोरी हो गयी। सुबह जब युवक उठा तो देखा कि उसकी बाइक गायब थी। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि बसंत कुमार प्रजापति 32 वर्ष निवासी सुभाषनगर झण्डा चौक मोहनिया रोड ने पुलिस को बताया कि अपनी बाइक क्रमांक एमपी 20 एमजे 8229 केा घर के अंदर खड़ी करके सो गया था । सुबह उठा तो देखा कि बाइक गायब थी एवं गेट का ताला भी टूटा था । कोई चोर गेट का ताला तोड़कर उसकी 40 हजार रूपये की बाइक चोरी कर ले गया है।