जबलपुरमध्य प्रदेश
रांझी में सूने मकान का टूटा ताला : लाखों के जेवरात लेकर चोर हो गए फुर्र, रायपुर गया था परिवार

जबलपुर, यशभारत। थाना रांझी के पासी मोहल्ला में देर रात एक सूने मकान का ताला तोड़कर चोर लाखों के जेवरात चोरी कर फुर्र हो गए। जिस वक्त यह घटना हुई पूरा परिवार रायपुर गया हुआ था। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि श्रीमती गीता प्रजापति 63 वर्ष निवासी पासी मोहल्ला रिछाई ने बताया कि वह बेटे रोहित के साथ रायपुर चले गए थे। रायपुर से वापस आकर गेट का ताला खोलकर अंदर गए तो देखा कि घर के अंदर के दरवाजा खुला था। अंदर सामान बिखरा पड़ा था आलमारी खुली थी आलमारी में रखी सोने की अंगूठी, कान के टाप्स चांदी की चूड़ी तथा घरेलू सामान सिलेण्डर , पंखा, नये कपड़े, नगदी 10 हजार रूपये गायब थे । कोई अज्ञात चोर घर मे घुसकर चोरी कर ले गया है।