रांझी में लेबर ठेकेदार को कर्मचारी ने लगाई 1 लाख 81 हजार की चपत : अलमारी से रकम उड़ाकर हो गया फरार

जबलपुर, यशभारत। थाना रांझी अंतर्गत अमानत में खयानत का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां लेबर ठेकेदार के कर्मचारी ने ही 1 लाख 81 हजार की चपत लगाते हुए फरार हो गया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, फरार आरोपी को तलाश करने में जुटी हैे।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि पुष्पेन्द रजक 37 वर्ष निवासी पुराना शोभापुर थाना रांझी ने बताया कि वह शासकीय विभागों में लेवर के ठेके लेता है। उसका आफि स पनेहरा पेट्रोल पम्प के सामने स्थित है। उसके आफिस में सोमेश पाण्डे निवासी मानेगाव, पिछले 5 वर्ष से कार्य कर रहा था। भारतीय स्टेट बैंक जीसीएफ पनेहरा में उसका खाता है उसने टेन्डर भरने जब अपना बैंक स्टेट मेन्ट निकलवाया तो पता चला कि 59 हजार 500 रूपये उसके खाते से ट्रान्सफ र किये गये। चैक करने पर पता चला कि किसी महिला के अकाउंट में 59500 रूपये ट्रांसफर हुये है, जबकि उसका उक्त महिला से कोई लेना देना नहीं है न ही वह उक्त महिला को जानता है ।
कर्मचारी पर शक
शिकायतक र्ता ने पुलिस को बताया कि सोमेश पाण्डे उसके आफिस को संभालता था जिसे उसके खाते के पासवर्ड एवं मोबाइल पासवार्ड की जानकारी थी। उसे शक हुआ तो उसने अपने आफि स की अलमारी चेक की । अलमारी में लेबर पेंमेंट हेतु रखे 1 लाख 22 हजार रुपये गायब थे। जब पीडि़त कर्मचारी के घर पहुंचा तो पता चला कि वह चार-पांच दिन से घर नहीं आया है। सोमेश पाण्डे ने उसके साथ धोखाधड़ी कर अमानत में खयानत कर 1 लाख 81 हजार 500 रूपये हड़प लिये है।