रांझी में मोबाइल दुकान संचालिका की गर्दन में बका रखने वाले बदमाश धराए : 10 हजार रुपये हफ्ता वसूली करने की जमकर तोडफ़ोड़

जबलपुर, यशभारत। रांझी के बिलपुरा में मोबाइल दुकान संचालिका महिला के गर्दन में बका रखकर, दस हजार रुपये हफ्ता की वसूली करने वाले दोनों आरोपियों ने को मुस्तैद पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपियेां ने कोहराम मचाते हुए दुकान में जमकर तोडफ़ोड़ की थी। जिनसे पूछताछ जारी है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देेते हुए बताया कि बिलपुरा में मोबाइल और कंम्प्यूटर दुकान संचालिका ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि विगत दिन उसकी दुकान में अनुराग यादव उर्फ अन्नू और अक्कू चौधरी आए और जमकर गालीगलौच कर, उसकी गर्दन में बका रख दिया। वह सहम गयी। जिसके बाद आरोपियों ने कहा कि उन्हें दस हजार रुपये हफ्ता दो, नहीं तो दुकान नहीं चलाने देंगे। उसने विरोध किया तो दुकान के सीसीटीव्ही कैमरे तोड़ दिए और शोर मचाने पर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद मुस्तैद पुलिस ने दोनेां को दबोच लिया। कार्रवाई में थाना प्रभारी सहदेव साहू के मार्गदशन में एएसआई मनोज गोस्वामी सहित अन्य कर्मियों का विशेष योगदान रहा।