जबलपुरमध्य प्रदेश
रांझी में बेलदार ने लगाई फांसी : बिलखता छोड़ गया पूरा परिवार, दो दिन से था तनाव में
जबलपुर, यशभारत। रंाझी के शांतिनगर में एक बेलदार युवक ने बाथरुम में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। युवक को जब बच्चे और पत्नी ने फंदे पर लटका हुआ देखा तो चीख पड़े। जिसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि मेवालाल कोरी आटो चलाते हैं उनका बेटा राजकुमार केारी 35 वर्ष निवासी शांतिनगर रांझी पेशे से बेलदार है जो 2 दिन से काम पर नहीं जा रहा था । जब सभी लोग घर पर ही थे, राजकुमार कि पत्नी और बच्चे घर पर थे सभी लोग आंगन में बैठे थ्ेा राजकुमार बाथरूम गया जो एक घंटा तक वापस नहीं आया । जब परिजनों ने देखा तो युवक बाथरुम में फांसी पर लटका हुआ मिला। जिसे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने चैक कर मृत घोषित कर दिया।