रांझी में बहू की दर्द भरी कहानी : शादी के पहले पति कहता था तकलीफ नहीं आने दूंगा, कार और चंद रुपयों के लिए घर से ही निकाल दिया
जबलपुर, यशभारत। रांझी के इंद्रा नगर में दहेज लोभियों का कारनामा सामने आया है। यहां नवविवाहिता को प्रताडि़त कर पति मायके से दहेज में लाखों रुपए और कार की डिमांड कर रहा है। जब पीडि़ता ने इसका विरोध किया तो पति ने शारीरिक और मानसिक प्रताडि़त कर,्र नवविवाहिता को घर से भगा दिया। जिसके बाद पीडि़ता ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर, विवेचना में लिया है।
पुलिस ने बताया कि 28 बर्षीय नवविवाहिता ने बताया कि उसकी शादी धूमधाम के साथ हाल ही में हुई थी। लेकिन शादी के बाद से पति दहेज में कम रकम मिलने का तांना मारकर प्रताडि़त कर रहा था। हाल ही में पति ने मायके से और दहेज लाने की मांग की। जब उसने विरोध किया तो उसे प्रताडि़त कर, घर से भगा दिया।
सोनम ने पुलिस से कहा-परेशान हो चुकी हूँ अपने पति से
रांझी थाने में शुक्रवार को पहुंची सोनम (परिवर्तित नाम) ने पुलिस को बताया कि शादी के पहले पति ने उसके साथ जीने मरने की, सात वचन निभाने की और ताउम्र तकलीफ ना देने की कसमें खाई थीं। लेकिन पति की यह कसमें कुछ समय ही चलीं और उसे दहेज के लिए आए दिन प्रताडि़त किया जाने लगा। मानसिक और शारीरिक रुप से बहुत परेशान हो चुकी हूँ। हद तो तब हो गयी जब चंद रुपयों और कार के लिए उसके पति और ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे धक्का मारकर, घर से बाहर कर दिया। घर वापसी के लिए दहेज साथ में लाने की शर्त रखी गई है। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर , मामला कायम कर विवेचना में लिया है।