रांझी में बंटवारे को लेकर विवाद : भैया और भाभी ने देवर-देवरानी को किया जख्मी
जबलपुर, यशभारत। थाना रंाझी में घरेलु समान के बंटवारे को लेकर भैया-भाभी और देवर -देवरानी के बीच विवाद हो गया। इस दौरान भैया और भावी ने देवर और देवरानी के साथ जमकर मारपीट कर जख्मी कर दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि सत्यनारायण उर्फ गोपी बेन उम्र 30 वर्ष निवासी सर्रापीपर रांझी वर्तमान में कटंगा थाना केण्ट में रह रहा है। पीडि़त ने बताया कि वह तथा उसकी पत्नी नेहा बेन घर का सामान लेने सर्रापीपर रांझी आये थे। उसने अपने भाई मनोज बेन एवं भाभी मंजू बेन से कहा कि मुझे अपना सामान निकालने दो तो दोनों गाली गलौज करने लगे, उसने गालियां देने से मना किया तो भाभी मंजू बेन ने उसे पकड़ लिया तथा भाई मनोज बेन ने किसी चीज से हमला कर गाल, माथे वार कर जख्मी कर दिया। उसकी पत्नी नेहा के साथ भी मारपीट की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।