रांझी में नशे के सौदागरों से 151 नशीले इंजेक्शन, 50 टेबलेट जब्त : थैले में रखकर बेंचने की फिराक में थे, पुलिस ने दो को दबोचा
जबलपुर, यशभारत। नशे का कारोबार सिर चढ़कर बोल रहा है। जिसकी बानगी थाना रांझी में देखने मिली। जहां पुलिस ने दबिश देकर नशे के दो सौदागरों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से 151 नशीले इंजेक्शन, 50 नशे की टेबलेट और एक बाइक जब्त की गई है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है।
रांझी थाना प्रभारी विजय परस्ते ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मेजर किराना स्टोर्स के पीछे आरोपी रमेश उर्फ लालू चौधरी पिता मोतीलाल चौधरी तथा राजेन्द्र श्रीवास पिता बाबूलाल श्रीवास को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 151 इंजेक्शन व पांच स्ट्रिप प्रत्येक में 10 गोली कुल पचास टेबलेट एक एक्टिवा गाडी व विक्री की रकम 4500 रुपये जब्त कर आरोपी राजेन्द्र श्रीवास ओर लालू उर्फ रमेश चौधरी को गिरफ्तार किया गया है
गैंग का सरगना लाकर देता था इंजेक्शन
पुलिस पूछताछ में आरोपी रमेश उर्फ लालू चौधरी ने बताया कि उसे राजेन्द्र श्रीवास इजेक्शन लाकर देता है ओर वह इंजेक् शन का सेट बनाकर एक इजेक्शन 200 रुपये में बेंचता है। रमेश चौधरी के कब्जे से कुल 42 नग इजेक्शन जब्त किये गए। वही पूर्व मे भी इंजेक्शन विक्रय करने वाले राजेन्द्र श्रीवास के कब्जे से 100 इंजेक्शन व पांच स्ट्रिप प्रत्येक मे 10 गोली कुल पचास टेबलेट एक एक्टिवा गाडी एमपी 20 एसयू 4964 व विक्री की रकम 4500 रुपये कुल इंजेक्शन 151 जब्त किए गए।